Hello,
NO chit chat today. Just to the future! ;)
अध्याय २६
भविष्यत काल
फ़ारसी में मुस्तक़बिल - مُستقبِل
जाएगा, आएगा, ख़रीदेगा जैसे वाक्यों को बनाने के लिए निम्न चरण का पालन करें । तब तक जब तक आदत न बन जाए -
- ख़ाह शब्द में नीचे दिए गए टेबल के प्रत्यय, संदर्भानुसार जोड़ें ,(जैसे - ख़ाहम, ख़ाहद) और
- मसदर में से आख़िर का न हटाकर, इस प्रत्यय में जोड़ें (ख़ाहम गुफ़्त)
पुरुष
|
प्रत्यय
|
बहुवचन (जमा)
|
प्रत्यय
|
मैं
|
म् - م
|
हम
|
एम - یم
|
तुम
|
ी - ی
|
आप
|
एद - ید
|
वो
|
द - د
|
वे लोग
|
अन्द - اند
|
बहुवचन के प्रत्यय बाद में पढ़े तो आसानी होगी ।
उदाहरण के लिए - “मैं आउंगा” के लिए, पहले ख़ाह में मैं की मात्रा (म) जोड़ने से ख़ाहम बना । इसके बाद आने की फ़ारसी (आमदन) का आख़िरी न हटाकर आमद बना (इसको अलामत ए मसदर कहते हैं)। इनको आपस जोड़ने पर ख़ाहम आमद बना । अतः मैं आउंगा - (मन) ख़ाहम आमद बना ।
इसी प्रकार के और उदाहरण देखें -
- मैं जाउँगा - मन ख़ाहम् रफ़्त । من خاهم رفت
- तू देखेगा - तू ख़ाही दीद । تو خاهی دید
- वो देगा - उ ख़ाहद दाद । اُ خاهد داد
- दुनिया देखेगी - जहां ख़ाहद दीद । جهان خاهد دید
अमीर ख़ुसरो की ग़ज़ल
خبرم رسیده اِمشب که نِگار خاهی آمد
پرِ من فِداِ راهی که سوار خاهی آمد
ख़बरम रसीदः इमशब के निगार ख़ाही आमद ।
सरे मन फ़िदाए राही के सवार ख़ाही आमद ।
(ख़बरम - मुझको ख़बर । के - जो )
It is important to note that, this Khaah جاه is different from "Khwaah" (with a vav, خواه) which means to wish. The word Khwaahish is from that "Khwaah" root. In pronuncition, it's even more difficult to distinguish these two words. Experience helps!
ReplyDelete