Hello all,
I think I should have started this earlier, nevertheless, "der aayad; durust aayad".
Enjoy!
अध्याय - २२
भूतकाल (सामान्य भूत)
माज़ी मुतलक़ - ماضی مُطلق
मैं, अध्याय २ में लिखे गए सबसे आरंभिक शब्दों का उल्लेख फिर कर रहा हूँ -
मन - मैं । तू - तू । उ - वो ।
आमदन - आना । रफ़्तन - जाना । गुफ़्तन - बोलना । करदन - करना ।
|
भूत काल के वाक्य जैसे, मैं आया, वो गया बनाने के लिए दो चरण होते हैं -
- क्रिया (मसदर) से आख़िर का ‘न’ हटाइये, ( गुफ़्तन -> गुफ़्त) और
- निम्न तालिका के हिसाब से प्रत्यय जोड़िये -
पुरुष
|
प्रत्यय
|
बहुवचन (जमा)
|
प्रत्यय
|
मैं
|
म् - م
|
हम
|
एम - یم
|
तुम
|
ी - ی
|
आप
|
एद - ید
|
वो
|
-
|
वे लोग
|
अन्द - اند
|
बहुवचन के प्रत्यय बाद में पढ़े तो आसानी होगी ।
इस तरह,
"मैं आया" - मन् आमदम (सिर्फ़ आमदम कहने से भी पर्याप्त होगा और बोलचाल में ऐसा ही इस्तेमाल होता है) ।
"मैं आया" - मन् आमदम (सिर्फ़ आमदम कहने से भी पर्याप्त होगा और बोलचाल में ऐसा ही इस्तेमाल होता है) ।
वो आया - (उ) आमद - آمد
तू आया - (तू) आमदी - آمدی
तू बोला - (तू) गुफ़्त - گُفت
मैं गया - (मन्) रफ़्तम - رفتم
निषेधात्मक वाक्य इस प्रकार बनते हैं -
- मैं नहीं गया - मन न रफ़्तम من ن رفتم
- मैं नहीं समझा - (मन) न फ़हमीदम ن فهمیدم
- वो नहीं बोला - (उ) न गुफ़्त ن گوفت
यहाँ न के प्रयोग पर ग़ौर करें । इसे उच्चारण में नः और नेः भी कह सकते हैं ।
अभ्यास
मैं कहाँ आ गया - (मन) कुजा आमदम?
मैने उसको नहीं देखा - उरा न दीदम.
क्या तुमने उसे देखा - अया तू उरा दीदी
नहीं, कहीं नहीं देखा - नः, कुजे न दीदम
निज़ामी गंजवी की ग़ज़ल
ما را به غمزه کشت و قذا را بحانا ساخت
خُد سوِ ما ندید و حیا را بحانا ساخت
मॉ रॉ बः ग़मज़ा कुश्तो क़ज़ा रॉ बहाना साख़्त ।
ख़ुद सूए मा न दीद, व हया रॉ बहाना साख़्त ।
(मॉ रॉ - मुझ को । ग़मज़ा - आँख मारना, साख़्तन - बनाना । सूए मा - मेरी तरफ़ । )
मुझको आँख मार कर ख़त्म किया और क़िस्मत का बहाना बनाया । ख़ुद मेरी तरफ़ नहीं देखा और हया (शर्म) का बहाना बनाया ।
इक़बाल बानो की गायी इस ग़ज़ल ( १२वीं सदी में लिखी) को पूरा सुनने के लिए यूट्यूबपर जाएँ - https://www.youtube.com/watch?v=nxzCgxxz3wo
Thank you! Waiting for more!
ReplyDeleteThanks for liking. Do you know that "guft" in "guftgu" comes from guftan? "Rawaan" comes from raftan? Hope you like the next one. About to come!
DeleteOh Thanks for the info. :) By the way, Lesson 22 is missing. Should 23 be named as 22?
Delete